MP GUEST TEACHER BHARTI 2021

 MP GUEST TEACHER
म.प्र. अतिथि शिक्षक भर्ती 

MP Guest Teacher की भर्ती प्राथमिक स्कूल, माध्यमिक स्कूल, और उच्चतर माध्यमिक स्कूल और उच्चतर माध्यमिक स्कूल में म.प्र. शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि शिक्षको की भर्ती के आदेश जारे किये गए हैl योग्य उम्मीदवारों से स्कूल अतिथि शिक्षक के पदों पर भर्ती आमंत्रित की जाती है। जिसके 
लिए आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। अतिथि शिक्षक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं VERIFICATION 2021-2022 से सम्बंधित सारी जानकारी इस पोस्ट में  दी गई है।



अतिथि शिक्षक की सामान्य जानकारी


MP अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए समस्त DOCUMENTS के साथ तैयार हो जाए और निम्न प्रक्रिया करे.

1-  सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन GFMS पोर्टल पर करना और आपको अपना पूरा EDUCATIONAL अगर आपके पास EXPERIENCE है तो EXPERIENCE की जानकारी है तो आपको रजिस्ट्रेशन करते समय पूरी जानकारी भरनी है.

नोट : यदि अपने पहले से ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो आपको दोबारा रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है.

2-  आपके मोबाइल में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आयेगा जिसको आपको सुरक्षित कर लेना है. ताकि जब आप दोबारा लॉग इन करना चाहे तो आसानी से लॉग इन कर सके.

3- आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद KYC करना होगा जो की हर अभ्यार्थी के लिए जरुरी है. KYC करने के लिए आपको अपना 9 अंको की समग्र आई.डी. और आधार कार्ड VERIFICATION के आवश्यकता होगी. KYC करते समय आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए या BIOMATRIC के माध्यम से आप अपना आधार कार्ड का VERIFICATION कर के अपना KYC पूरा कर सकते है.

4- आपके द्वारा FILL किया गया फॉर्म और KYC के फॉर्म तथा अनुभव पत्र (यदि हो तो) के आवश्यक दस्तावेज को आपको प्रिंटआउट कर लेना है. और अपने नजदीक के संकुल में जा कर आपको अपने GUEST TEACHER के फॉर्म को सत्यापन करवाना होगा. 

5-  सत्यापन के लिए आपको उन सभी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जिसका उल्लेख अपने रजिस्ट्रेशन करते समय किया था. जैसे.....
        1. आधार कार्ड  (ADHAR CARD)
        2. कक्षा 10 के अंकसूची (HIGH SCHOOL MARKSHEET)
        3. कक्षा 12 के अंकसूची (HIGHER SEC. MARKSHEET)
        4. स्नातक की सभी अंकसूची (GRADUATION ALL MARKSHEET)
        5. स्नाकोत्तर की सभी अंकसूची (PG ALL MARKSHEET) (यदि हो)
        6. अनुभव प्रमाण पत्र  (यदि हो तो)

6- अगर अपने पिछले वर्ष रजिस्ट्रेशन करवाया था और संकुल से सत्यापन करवाया था तो आप अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते है यदि आपने नया रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको पहले सत्यापन करवाना होगा उसके बाद आप अपना SCORE CARD डाउनलोड कर सकते है.

ONLINE APPLICATION FEE - 0 Rs.

LAST DATE - NOT MENTIONED IN NOTIFICATION.


APPLY NOW - CLICK HERE

LOGIN - CLICK HERE

DOWNLOAD SCORE CARD - CLICK HERE







उक्त जानकारी को लेकर यदि कोई सवाल है या कोई अन्य जानकारी पाना चाहते है तो WATSAPP करे  8878279743 पर l


Comments

  1. Sir me New Aavedak hu meddle school ka to mera eKYC nahi ho rha hai to sir eKYC kab tak hoga please mujhe information deni ki kripa kare

    ReplyDelete
    Replies
    1. Mera bhi nhi ho raha hai jb tk kyc nhi hogi score card bhi nhi niklega site hi kb se band h

      Delete
  2. Sir satyapan nahi Ho Raha hai mujhe English literature add karana hai

    ReplyDelete
  3. SIR MAINE 3-4 MOBILE NO. USE KIYA BUT SABHI PAR ALREADY REGISTERED BATA RAHA HAI ANY SOLUTION MAIN FIRST TIME REGISTER KAR RAHA HOON

    ReplyDelete

Post a Comment