CPCT में REGISTRATION कैसे करे?

CPCT REGISTRATION

(COMPUTER PROFICIENCY CERTIFICATE TEST)



CPCT क्या है ?


  • शासकीय पदों के उम्‍मीदवारों की कम्‍प्‍यूटर दक्षता एवं टाइपिंग कौशल के आंकलन हेतु शासन ने कम्‍प्‍यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा को मध्‍यप्रदेश में अनिवार्य किया है।
  • उम्‍मीदवारों की दक्षता का आंकलन, कम्‍प्‍यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा के माध्‍यम से बहु-विकल्‍प प्रश्‍न और टाइपिंग परीक्षा (हिंदी एवं इंग्लिश टाइपिंग) के आधार पर किया जाता है।


IMPORTANCE OF CPCT


  • मध्‍यप्रदेश शासन ने सामान्‍य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक C3 & 15/2014/01/03 दिनांक 26 फरवरी 2015 के अनुसार विभिन्‍न विभागों के डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर/ आई.टी आपरेटर/ सहायक ग्रेड-3 शीघ्रलेखन/ स्‍टेनो टायपिस्‍ट तथा इसी प्रकार के अन्‍य पदों के लिए जहाँ कम्‍प्‍यूटर दक्षता एवं टाइपिंग कौशल प्राथमिक योग्‍यता है, कम्‍प्‍यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (CPCT) में उत्‍तीर्ण होना एवं अनिवार्य योग्‍यता है।
  • सरकार में संविदा/नियमित न्‍युक्ति में इच्‍छुक उम्‍मीदवार CPCT परीक्षा में भाग लेकर अपना स्‍कोर कार्ड प्राप्‍त कर सकते हैं।


CPCT CHARACTERISTICS

  • कोई भी भारतीय नागरिक CPCT परीक्षा में भाग ले सकता है जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो तथा उच्‍चतर माध्‍यमिक परीक्षा पास की हो।
  • पंजीकरण तथा शुल्‍क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।
  • उम्‍मीदवारों की समस्‍या निराकरण हेतु ऑनलाइन सहायता सुविधा।
  • पोर्टल पर एडमिट कार्ड, आपत्ति हैंडलिंग, स्‍कोरकार्ड आदि के बारे में लाइव अपडेटl


FOR EMPLOYER


  • पोर्टल पर ऑनलाइन सत्‍यापन की सुविधा।
  • बायोमेट्रिक इनपुट के माध्‍यम से ऑनलाइन उम्‍मीदवारों के सत्‍यापन की सुविधा।
  • नौकरी की आवश्‍यकता अनुसार चयन हेतु स्‍कोरकार्ड पर कौशल उपयुक्‍त मैट्रिेक्‍स की सुविधा।


EXAM DETAILS



CPCT परीक्षा का दो वर्गों में आंकलन होता है :
  1. MCQ (मल्‍टी च्‍वाइस प्रश्‍न) - CPCT पोर्टल पर उल्‍लेखित सिलेबस से 75 प्रश्‍न
  2. टाइपिंग कौशल
    1.  अंग्रेजी टाइपिंग 
    2. हिंदी टाइपिंग 


EXAM DURATION TIME


परीक्षा की अवधि करीब दो घंटे (120 मिनिट) को निम्‍लिखित रूप से वितरित किया गया है।

75 मिनिट - 75 सवाल (1-5 वर्ग - कम्‍प्‍यूटर, पैराग्राफ, गणित, रीजनिंग, जीके)

15 मिनिट - इंग्लिश टाइपिंग टेस्‍ट

15 मिनिट - हिंदी टाइपिंग के निर्देश तथा दोनों टाइपिंग के अंतरण हेतु

10 मिनिट - हिंदी टाइपिंग परीक्षा प्रणाली समझने के लिए कृत्रिम (मॉडल) टेस्‍ट

15 मिनिट - हिंदी टाइपिंग


MINIMUM QUALIFICATION


  • प्रत्‍येक कौशल हेतु न्‍यूनतम अर्हता प्राप्‍तांक 50 प्रतिशत है।
  • 50 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करने के लिए हिंदी टाइपिंग शुद्ध गति प्रति मिनट 20 (WPM) शब्‍द है।
  • 50 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करने के लिए अंग्रेजी टाइपिंग शुद्ध गति प्रति मिनट 30 (WPM) शब्‍द है।


SYLLABUS कम्‍प्‍यूटर संचालन का बुनियादी ज्ञान।

  • कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ परिचय।
  • नेटवर्किंग, इंटरनेट, ई-मेल जैसे और इसी तरह के सामान्‍य आईटी कौशल में प्रवीणता।
  • व्‍यापक कौशल
  • गणितीय / तर्क कौशल और सामान्‍य ज्ञान।
  • अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में टाइपिंग कौशलl


HOW TO PARTICIPATE IN THE EXAMINATION


  • पोर्टल पर उपलब्‍ध आगामी तिथियों से उचित परीक्षा तिथि का चयन करें।
  • उम्‍मीदवा अपनी योग्‍यता विवरण के साथ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्‍टर करें।
  • परीक्षा में सम्‍मलित होने के लिए अपनी पसंद से 3 शहरों की प्राथमिकताओं का चयन करें।
  • केवल 660/- रूपये के ऑनलाइन शुल्‍क का भुगतान करें।

IMPORTANT DATES

  • APPLICATION START DATE - 09 JUL 2021
  • APPLICATION CLOSE DATE - 20 JUL 2021
  • EXAM DATE - 07 AUG / 08 AUG  2021


APPLY ONLINE


APPLY NOW - CLICK HERE

ALREADY REGISTERED - LOGIN HERE

Comments