मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना|ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म|

 

: गाँव कि बेटी योजना  : 

गाँव की बेटी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, पाए 5 हजार रुपये



Gaon Ki Beti Yojana

देश में गांव वाली सभी बेटिया उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाती है ! ( Gaon Ki Beti Scheme ) और वे यह शिक्षा को प्राप्त करना चाहती है ! ( MP Gaon Ki Beti Form ) लेकिन अपने गांव में निवास करने के कारण वे आगे नहीं पड़ पाति है ! ( Madhya Pradesh Scholarship Portal 2.0 ) लेकिन बेटियों को आगे पड़ने के लिए हर तरह से प्रेरित करना चाहिए ! ( Gaon Ki Beti Yojana in Hindi ) गांव की बेटिया अपने छोटे से गांव में निवास करने के कारण अपनी शिक्षा को आगे नहीं बढ़ाती है !और अपने परिवार की स्थितियों के फलस्वरूप भी वह अपनी पढ़ाई नहीं कर पाती है ! ( MP Gaon Ki Beti Yojana Registration ) पर बेटियों को निरंतर आगे पड़ने से न रोकने और न ही किसी वजह से उनकी पढाई में समस्या आये इसके लिए सरकार योजनाए निकालती है ! और इस योजना को मध्यप्रदेश के द्वारा शुरू किया है !

गांव की बेटी योजना क्या है

गांव की बेटी योजना ( Gaon Ki Beti Scheme ) को मध्य्प्रदेश की सरकार के द्वारा शुरू किया है ! ताकि राज्य की सभी गांव की बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने में तकलीफ न हो ! योजना ( Gaon Ki Beti Form ) के जरिये सभी गांव की बेटी अपनी पढ़ाई जारी रख पायेगी ! यह योजना ( Madhya Pradesh Scholarship Portal 2.0 ) के अंतर्गत सभी गांव की बेटिया जिन्होंने अपनी 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की है ! उन्हें अपनी आगे की उच्च शिक्षा में सहायता देने के लिए यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ! अपनी उच्च शिक्षा के वर्षो में वह यह छात्रवृत्ति को पाती है ! गांव की बेटी योजना के जरिये गांव की बेटिया अपनी इस योजना से प्राप्त राशि को अपनी पढ़ाई में लगाएगी ! और पढ़ाई सम्बन्धी समस्याए भी दूर करेगी !

गांव की बेटी योजना का उद्देश्य

  • गांव की बेटी योजना का मुख्य उद्देश्य है लड़कियों के शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना|
  • सरकार का मानना है यदि उन को आर्थिक सहायता दी जाएगी तो वह आगे बढ़ सकते हैं |
  • लड़कियां अपने मां बाप पर बोझ नहीं रहेंगी जिस से लड़कियों का जनगणना में विकास होगा |
  • सरकार का मानना है यदि लड़कियां अपने पैरों पर खड़ी होंगी |
  • तब वह किसी के ऊपर भी निर्भर नहीं रहेंगे और उनको किसी भी अत्याचार का सामना नहीं करना पड़ेगा|
  • योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभावान बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
  • प्रत्येक गांव से प्रति वर्ष 12 वीं कक्षा प्रथमश्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को हर वर्ष 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक छात्रवृत्ति दी जाती है।
  • हर गांव में मेधावी बालिकाएं होती हैं। बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद वे कॉलेज में पढ़ना तो चाहती है, लेकिन कॉलेज शहरों-कस्बों में होते हैं, साथ ही, अधिकतर परिवारों की स्थिति ऐसी नहीं होती कि वे लड़कियों का कॉलेज की पढ़ाई का खर्च उठा सकें। |
  • यहाँ तक कि सक्षम परिवार भी यह खर्च उठाने से बचते हैं।
गांव की बेटी योजना पात्रता
बालिका ने १२वीं की परीक्षा में 5०% या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किये हों एवं छात्रा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती हो(गाँव की बेटी प्रमाण पत्र हो)
गांव की बेटी योजना लाभ
  • छात्रा को 5000 रुपये तक की सहायता प्रतिवर्ष प्रदान की जाति है|
  • SC/ST/OBC/General की छात्रायें पोर्टल पर अपना पंजीयन करें,इसके पश्चात पोर्टल पर पंजीयन आई डी से लॉग इन करके योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकती हैं|

Comments