- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
SAINIK SCHOOL REWA (M.P.)
सैनिक स्कूल रीवा (म.प्र.)
सैनिक स्कूल सोसायटी रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा संचालित संविदा पदों की भर्ती
यह भर्ती ऑफलाइन भर्ती है.
1- सैनिक स्कूल रीवा निम्नलिखित संविदा पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा हैl
पद का नाम - सामान्य कर्मचारी
रिक्त पदों की संख्या - 06
लिंग - केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते हैंl
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता - मैट्रिक पास कक्षा दसवीं पासl
अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता उच्च योग्यता को समुचित प्राथमिकताl
आयु वर्ग 1 अक्टूबर 2020 को - 18 से 50 वर्षl
वेतन - प्रतिमाह 18000.
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 15 अक्टूबर 2020
जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह इस नंबर 8878279743 पर व्हाट्सएप करें
2- परीक्षा कि सूचि (Exam Process)
प्रथम चरण - शारीरिक परीक्षा.(Physical Exam)
द्वितीय चरण - लिखित और कौशल परीक्षा (WRITTEN EXAM)
अंतिम चरण - साक्षात्कार (INTERVIEW)
3- सुविधाए (Fascilities)
संविदा अवधि के दौरान आठ दिवस का आकस्मिक अवकाश के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की सुविधाएं प्रदान नहीं की जाएंगी नियुक्ति संविदा आधार पर केवल 1 वर्ष के लिए की जाएगी संविदा की अवधि की शुरुआत की तारीख स्कूल खोलने की तारीख से जुड़ी होगी कोविड-19 के कारण कोई रुकावट नहीं होने की स्थिति में संविदा की अवधि 1 वर्ष के लिए होगी रुकावट के मामले में संविदा की अवधि कम हो सकती हैl
जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह इस नंबर 8878279743 पर व्हाट्सएप करें
4- आवेदन करने कि प्रक्रिया
जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह इस नंबर 8878279743 पर व्हाट्सएप करें उनको ऑफलाइन फॉर्म का पीडीएफ फॉर्मेट सेंड कर दिया जायेगा उसका प्रिंट निकाल कर आवेदन कर सकते हैं निर्धारित प्रारूप के अतिरिक्त किसी अन्य प्रारूप में आवेदन स्वीकार नहीं होगा तथा निरस्त करने योग्य होगाl इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आवश्यक संलग्नक सभी प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रति एवं निर्धारित (500 रु.) राशि की जमा रसीद के साथ निर्धारित अंतिम तिथि को या उसके पूर्व "प्राचार्य सैनिक स्कूल रीवा मध्य प्रदेश 486001" पते में जमा कर सकते हैंl नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा दैनिक भत्ता दे नहीं होगा आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020 है डाकघर कोरियर अन्य कारणों से अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा यदि प्रक्रिया में शामिल परीक्षा लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा की प्रवेश सूची के आधार पर लघु सूचीबद्ध अभ्यार्थियों को व्यक्तिगत बातचीत हेतु बुलाया जाएगा शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा की तिथि की सूचना विद्यालय की वेबसाइट एवं ईमेल के माध्यम से दी जाएगी विद्यालय की वेबसाइट एवं अपना ईमेल नियमित करने की जवाबदारी अभ्यार्थी की होगीl
जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह इस नंबर 8878279743 पर व्हाट्सएप करें
यदि आपको ऊपर दी गयी जानकारी को समझने में कोई परेशानी हो या आप कोई समस्या आ रही हो तो आप 8878279743 पर WATSAPP करे. या नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करे.
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
I interested is job
ReplyDeletePlz send me pdf form
Watsapp me 8878279743 Your name and your city
Delete