NTSE SCHOLERSHIP

NTSE SCHOLERSHIP MADHYA PRADESH        

        NTSE NATIONAL TALENT SEARCH राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना वर्ष 1963 से प्रारंभ हुई है इसका उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों को चिन्हित करना एवं उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करना है NCRT नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए आयोजित  की जाती हैl

        मध्यप्रदेश राज्य द्वारा प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा वर्ष 2020-21 दिनांक 13 दिसंबर 2020 को जिला स्तरीय केंद्रों पर आयोजित की जा रही है प्रीति स्तर की परीक्षा दिनांक 13 जून 2021 को आयोजित की जाएगी इसके लिए राज्य से प्रत्याशियों की निर्धारित संख्या 530 हैl अंतिम चयन हेतु राज्यों का कोई कोटा निर्धारित नहीं हैl

पात्रता : - मध्य प्रदेश राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा दसवीं में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र हैं दूरस्थ मुक्त मुक्त शिक्षा ओपन स्कूल में पंजीकृत ऐसे छात्र जो 1 जुलाई 2020 को 18 वर्ष से कम उम्र के हो कहीं कार्यरत ना हो एवं कक्षा दसवीं की परीक्षा में पहली बार सम्मिलित हो रहे हो भी छात्र के लिए पात्र हैं l

छात्रवृत्ति : - NCERT नई दिल्ली द्वारा स्तर की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के आधार पर पूरे देश में 2000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं छात्रवृत्ति की राशि निम्नानुसार हैl

  • कक्षा 11 एवं 12 के लिए 1250 रुपए प्रतिमाह 
  • स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए 2000 रु. प्रतिमाह
  • PHD के लिए UGC नॉर्म्स के अनुरूप.
महत्वपूर्ण तिथिया :

अंतिम तिथि - 13-11-2020

परीक्षा तिथि - 13-12-2020 (रविवार)



सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे उपलब्ध फाइल पढ़े.


नीचे दिए गए फॉर्म को आपको अपनी हैण्ड राइटिंग में भरना है उसे ऑनलाइन आवेदन करते समय स्कैन कर के अपलोड करना है.


यदि आपको ऊपर दी गयी जानकारी को समझने में कोई परेशानी हो या आप कोई समस्या आ रही हो तो आप 8878279743 पर WATSAPP करे. या नीचे कमेंट करे.

Comments

Post a Comment