Final Year का Admit Card कैसे निकले

 Final Year का Admit Card कैसे निकले

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय एवं अन्य सभी विश्वविद्यालय का एडमिट कार्ड आ हो चुका है अगर आप फाइनल ईयर अंतिम वर्ष के छात्र छात्रा हैं तो आप अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं l जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अंतिम वर्ष वालों का एग्जाम ओपन बुक सिस्टम से होना है इसके लिए आपको एडमिट कार्ड की आवश्यकता पड़ेगीl

         आप ओपन बुक सिस्टम में जितने भी पेपर लिखेंगे हर पेपर में एडमिट कार्ड की एक कॉपी लगाना आवश्यक है इसलिए आप एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड कर के प्रिंट निकाल कर ओपन बुक सिस्टम की हर कॉपी में लगा ले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका मैंने नीचे प्रदर्शित हो रही फोटो के माध्यम से बताया हैl

1- सर्वप्रथम आपको अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय कि वेबसाइटसाईट में जाना पड़ेगा l   अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय कि साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे.

2-  अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय कि वेबसाइटसाईट में जाने पर आपको "DOWNLOAD ADMIT CARD" लिंक पर क्लिक करना है. 

3-  निम्न विंडो प्रदर्शित होगीl




4-  उक्त  विंडो में आपको अपना नामांकन नंबर (ENROLLMENT NUMBER) लिखना हैl

5-  SESSION में आपको निम्न आप्शन प्रदर्शित होगे l जिसमे अगर आप UG(BA, BSC, B.COM) के स्टूडेंट्स को EXM-2020 आप्शन को सेलेक्ट करना है तथा PG (MA, MSC, MCOM) के स्टूडेंट्स को JUNE-2020 सेलेक्ट करना हैl 

6- SEMESTER CODE में आपको अपना ईयर (3 YEAR) SELECT करना हैl

7- BRANCH MODE में आपको (REGULAR) सेलेक्ट करना है.

उसके बाद नीच दिख रहा CAPTCHA को आपको नीचे वाले बॉक्स में लिखना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है और आपका एडमिट कार्ड खुल जायेगा.



संबंधित विषय में अगर आपको कोई समस्या है या कुछ समझ में नहीं आया है तो आप मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और हमें व्हाट्सएप करें 8878279743.


Comments