MAHATMA GANDHI GRAMID SEVA KENDRA

 MAHATMA GANDHI GRAMID SEVA KENDRA/ महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केंद्र परियोजना क्या है, कैसे खोले?


नीचे दस्तावेज और कार्य का विवरण है . कृपया जानकारी पूरी पढ़े. जब आप पूरा पढेगे तभी आप को इस योजना कि पूरी जानकारी मिल पायेगी.




MAHATMA GANDHI GRAMID SEVA KENDRA KYA HAI : -  डिजिटल इंडिया के अंतर्गत सरकार के द्वारा एक नई परियोजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत बहुत सारे डिजिटल कामों को एक ही खिलाड़ी के द्वारा करने का उद्देश्य है महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र MGGSK/ MAHATMA GANDHI GRAMID SEVA KENDRA भी कुछ ऐसा ही एक परियोजना है और हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं इसके तहत एक ही जगह पर बहुत सारी डिजिटल सेवाएं मिलेंगी चलिए जानते हैं।


महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र परियोजनाMGGSK/ MAHATMA GANDHI GRAMID SEVA KENDRA की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीणों को दी डिजिटल सुविधा प्रदान करने के लिए की गई है सरकार का यह मानना है कि ग्रामीणों को डिजिटल सुविधा का लाभ लेने के लिए ज्यादा दूर जाना ना पड़े इस को ध्यान में रखते हुए सरकार ने हर एक पंचायत में महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्रMGGSK/ MAHATMA GANDHI GRAMID SEVA KENDRA खोलने की घोषणा की है इसके तहत सीएससी(CSC) के साथ समझौता कर बहुत सारी ऑनलाइन सेवाओं को एक ही खिलाड़ी के माध्यम से दिया जाएगा इसमें बहुत सारी सरकारी सेवाओं को भी शामिल किया गया है।


महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केन्द्र MGGSK/ MAHATMA GANDHI GRAMID SEVA KENDRA  पोर्टल के द्वारा सरकार ने यह निर्णय लिया कि यहीं से बहुत सारे सरकारी और डिजिटल कामों को किया जाएगा महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा पोर्टल के माध्यम से खसरा खतौनी जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज निश्चित समय सीमा में मिलेंगे साथ ही इसके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान आयुष्मान भारत योजना और सीएससी कि 300 से भी अधिक सेवाओं को जोड़ा गया है।


महात्मा गांधी ग्रामीण डिजिटल सेवा परियोजना के तहत 23000 से भी अधिक महात्मा गांधी ग्रामीण ग्रामीण सेवा केंद्र खोले जाएंगे जिसमें बहुत सारे लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

महात्मा गांधी ग्रामीण डिजिटल सेवा परियोजना के तहत 4 स्तरों पर भर्ती निकाली गई है।

  • district coordinator.
  • Janpad coordinator.
  • Assistant project incharge 
  • HR and admin coordinator

 गतिविधि विवरण :- महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र ग्राम स्तरीय उद्यमी
MGGSK/ MAHATMA GANDHI GRAMID SEVA KENDRA माध्यम से निम्न कार्य किये जाने है.

महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र MGGSK/ MAHATMA GANDHI GRAMID SEVA KENDRA का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है जो भी आवेदन करना चाहते है वो वो शीघ्र अति शीघ्र अपना आवेदन करवा ले. इसके लिए  आवेदन करने की  अंतिम तिथि  09 अक्टूबर 2020  है। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निम्न दस्तावेजो कि आवश्यकता होगी.

  1. HIGHEST QULIFICATION MARKSHEET (उचतम योग्यता कि मार्कशीट मार्कशीट)
  2. BANK PASSBOOK (बैंक पासबुक)
  3. ADHAAR CARD (आधार कार्ड)
  4. VOTER ID (वोटर आई.डी.)
  5. POLICE VARIFICATION CERTIFICATE (पुलिस सत्यापन प्रमाण-पत्र )
  6. RESUME (BIO-DATA) (बायोडाटा)
  7. PAN CARD (पैन कार्ड)
  8. PASSPORT SIZE PHOTO (फोटोग्राफ)

नम्बर 5 पर अंकित पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र आपको अपने एरिया के पुलिस स्टेशन से बनवाना है इस  प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आपको ₹100 का चालान बैंक से या किसी भी ऑनलाइन की दुकान से बनवाना पड़ेगा जिसे आप अपने थाने में जमा करेंगे और आपका पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट बनेगा।


संबंधित विषय में यदि आपको कोई समस्या है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट जरूर करें और हमें इस नंबर 8878279743 पर व्हाट्सएप करें।





Comments

  1. Sir mere pass police verification certificate nh h

    ReplyDelete
    Replies
    1. अपने क्षेत्र के थाने से बनवाइए.

      Delete
  2. Sir fees, age limit and online hai ya offline, please bataiye.

    ReplyDelete
    Replies
    1. ऑनलाइन कोई फीस पेमेंट नहीं है जो शॉप वाला ले वही फीस बस लगेगी. ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा.

      Delete
  3. Replies
    1. ऑनलाइन कोई फीस पेमेंट नहीं है जो शॉप वाला ले वही फीस बस लगेगी.

      Delete
  4. Last Date kb hai ... fees kitna hai ...sidhi bharti hai ya phir exam hoga.

    ReplyDelete
  5. Sir iski last date or fees bataiye

    ReplyDelete
    Replies
    1. ऑनलाइन कोई फीस पेमेंट नहीं है जो शॉप वाला ले वही फीस बस लगेगी.

      Delete
  6. Thank you so much for The information. I have seen your all posts all are very good.

    ReplyDelete
  7. Phle caracter sirtfitic k liye pehle chaln bnvna h ya phle police station se

    ReplyDelete
    Replies
    1. पहले चालान बनवा लीजिये. चालान बनवा के पुलिस स्टेशन जाना है.

      Delete
  8. Isme computer compulsory h sir ki nhi.
    Iski chayan prakriya kaise h.

    ReplyDelete
  9. Sir from me ducument me kya kya lagana hai pls ans me

    ReplyDelete
    Replies
    1. ऊपर पढ़िए पूरा डिटेल लिखा हुआ है. डॉक्यूमेंट कि पूरी लिस्ट है.

      Delete
  10. Abhi computer course cal rha h to kya form daal sakte h

    ReplyDelete
  11. Kindly let me know the qualification required for HR POST

    ReplyDelete
  12. Iski koi information h ki chayan kaise hoga Kanha se hoga kaise pta kare kiske pass ,exam kab honge .

    ReplyDelete
    Replies
    1. Document screening hogi uske baad aage ka process hoga.

      Delete

Post a Comment